Advertisement

MP: कार नहीं, सिर्फ साइलेंसर चुराने वाले चोर... निशाने पर रहती थी ये गाड़ी!

शहर में लगातार हो रही साइलेंसर चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. हैरानी की बात यह है कि चोरी होने वाले सभी साइलेंसर एक ही कार कंपनी के थे.

पुलिस ने बरामद किए चोरी के साइलेंसर पुलिस ने बरामद किए चोरी के साइलेंसर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो कारों के साइलेंसर की चोरी करते थे. आरोपियों के निशाने पर मारुती इको कार ही रहती थी. आरोपियों के पास से चोरी किये गए पांच साइलेंसर भी जब्त किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के रही है. 
 
दरअसल, शहर में लगातार हो रही साइलेंसर चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. हैरानी की बात यह है कि चोरी होने वाले सभी साइलेंसर एक ही कार कंपनी के थे. चोरों ने सिर्फ मारुती इको कार के ही साइलेंसरों पर हाथ साफ़ किए थे.

Advertisement

सभी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कमला नगर थाना पुलिस को मुखबिर से बापू नगर झुग्गी में रहने वाले करन बाल्मीकि के साइलेंसर चोरी में शामिल होने की सूचना मिली. 

पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने जब करन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त नदीम हसन के साथ मिलकर इको कार के साइलेंसर चोरी करता है और दोनों अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार कालड़ा को चोरी किए गए साइलेंसर बेच देते हैं. 
पूछताछ से मिले बयान के आधार पर पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पांच साइलेंसर भी जब्त किए गए.

जब्त किए गए साइलेंसरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में 09 इको कारों के साइलेंसर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement