Advertisement

अजीबो-गरीब चोरी... लिपस्टिक से मकान मालिक के नाम गालियां लिख गए चोर, कपड़े और डॉक्यूमेंट भी फाड़े, राशन में भर गए रेत

यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी और बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है और न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि उनके राशन में रेत जैसी चीज भी मिला हुई थीं. 

चोरों ने तहस नहस कर दिया पूरा सामान. चोरों ने तहस नहस कर दिया पूरा सामान.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है, बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है. इस मामले की शिकायत फरियादी ने थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत की है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने फरियादी को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे. जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वहां चौंक गए क्योंकि घर की कुंडी कटी हुई थी. उसके बाद जब वह घर में अंदर घुसे तो घर का पूरा सामान घर में फैला हुआ था. पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे. जब उसकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा उनकी समझ से परे हो गया, क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थीं. 

यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जोकि पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे और डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे जिन्हें भी पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर बर्बाद कर दिया था. 

Advertisement

यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी और बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है और न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि उनके राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिला हुई थीं. 

यह सब देख मकान मालिक शिकायत लेकर जब थाने में पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तभी से फरियादी पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. अपने साथ घटित हुई इस घटना को लेकर महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है, किसी ने दुश्मनी निकाली है. 

थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जल्दी ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement