Advertisement

MP: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया से टकराई एसयूवी, तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल यह परिवार पुणे से प्रयागराज जा रहा था और रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. वहीं दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा बर्गी थाना क्षेत्र के तहत कालादेही गांव के पास शाम 4:30 बजे हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी में महाराष्ट्र के पुणे का एक परिवार सवार था. गाड़ी पुलिया की साइडवॉल से टकरा गई. सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि यह परिवार पुणे से प्रयागराज की ओर जा रहा था.

Advertisement

दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल व्यक्ति का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान विनोद पटेल (50), उनकी पत्नी शिल्पा पटेल (47) और उनकी रिश्तेदार नीरू पटेल (48) के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है, लेकिन उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि एसयूवी अनियंत्रित होकर पुलिया की साइडवॉल से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement