Advertisement

उज्जैन में खेत में तीन लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप, चौंकाने वाली है मौत की वजह

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक खेत में तीन लोगों की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि करंट लगने से तीनों की मौत हुई है. एक अधिकारी ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल भेज दिया है.

यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • उज्जैन,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक खेत में तीन लोगों का शव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एक अधिकारी ने कहा कि उज्जैन जिले में रविवार को एक खेत में तीन लोगों के शव पाए गए. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि तीनों की मौत करंट लगने की वजह से हुई है.

Advertisement

बिजली के झटके से जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान, सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) के रूप में हुई है. खाचरौद कस्बा थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि मारे गए तीनों लोग शहर से लगभग 10 किमी दूर रामतलाई गांव में एक कृषि क्षेत्र में टूटी हुई हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गए थे.  

उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा. नलवाया ने कहा,  पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरी एक बोरी और पक्षियों को पकड़ने के लिए एक जाल मिला भी मिला है. उन्होंने कहा एक ग्रामीण ने शवों को देखा, जिसने पुलिस को फोन किया.

बता दें कि बीते जुलाई महीने में ही भारी बारिश के दौरान मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 24 घंटे में बिजली गिरने से सात लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement

ये मौतें मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से हुई थी जिसमें एक नौ साल का लड़का भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं गुरा बाई (36) और गीता बाई (35) की मौत हो गई थी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement