
मध्य प्रदेश के शहडोल में नदी में नहाने गईं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी. घटना शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सौंता गांव की है जहां तीन बहनें नदी में नहाने गई थी.
नदी में नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों में आरती पाल (उम्र-14 साल), पारुल उर्फ शानू (उम्र - 8 साल) और पलक (उम्र- 12 साल) शामिल है, इसमें दो सिलवार की रहने वाली हैं जबकि एक बच्ची सीधी की रहने वाली थी.
मृतक दो बहनें अपने मामा राजू पाल के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. शनिवार की दोपहर को राजू पाल की बेटी आरती के साथ भांजी पलक और पारुल दो अन्य बच्चियों के साथ घर से कुछ ही दूर पर स्थित झापर नदी में नहाने गई थी.
इसी दौरान राजू की 14 साल की बेटी आरती डूबने लगी. उसे बचाने के चक्कर में दोनों भांजियां पारुल और पलक भी नदी में डूब गईं. साथ में गई लड़कियों ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब तक परिजन वहां पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के मुरैना में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर बहन के ससुराल भात देने जा रहे थे.
इसी दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक नहर में जा गिरी थी. हादसे के बाद एक शख्स तैरकर बाहर आ गया. मगर, 65 साल के मोहन सिंह और 78 साल के बाबूलाल बघेल पानी के तेज बहाव में बह गए. गोताखोरों ने दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.