Advertisement

MP: कंप्यूटर ऑपरेटर ने ही लगवाई थी शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आग, धांधली की फाइल नष्ट करना था मकसद

MP News: कंप्यूटर ऑपरेटर ने कलेक्टर कार्यालय के भूमि अधिग्रहण अनुभाग में मुआवजे के वितरण में धांधली से संबंधित फाइलों को नष्ट करने के लिए आग लगा दी. इसके लिए करीब 10-10 हजार रुपए का लालच देकर दो लोगों की मदद ली गई थी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • शिवपुरी,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

MP News: शिवपुरी में पिछले सप्ताह जिला कलेक्टर कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज जल जाने के मामले में एक सरकारी कर्मचारी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. 

शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को जिला कलेक्टर कार्यालय में लगी भीषण आग में कई दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए थे, जिसके बाद आग बुझाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) को बुलाया गया था. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि आरोपी ने कलेक्टर कार्यालय के भूमि अधिग्रहण अनुभाग में मुआवजे के वितरण में अनियमितताओं से संबंधित फाइलों को नष्ट करने के लिए आग लगा दी. उन्होंने बताया कि सेक्शन में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने आग लगाने के लिए करीब 10-10 हजार रुपए का लालच देकर दो लोगों की मदद ली थी. 

सीसीटीवी फुटेज में 17 मई की रात 1 बजे से 1.30 बजे के बीच दो लोग परिसर के अंदर दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि बाद में दोनों की पहचान भूमि अधिग्रहण अनुभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर रूप सिंह परिहार और उसके सहयोगी राहुल सिंह परिहार के रूप में हुई.

एसपी ने कहा कि रूप सिंह परिहार के खिलाफ एक सिंचाई योजना के लिए भूमि अधिग्रहण में 20 लाख रुपये के गबन के संबंध में जांच लंबित थी. पुलिस ने पहले ही परिहार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ गबन के आरोप में कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

अब आग लगाने के मामले में सरकारी कर्मचारी और उसके सहयोगियों राहुल परिहार और जितेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement