Advertisement

महाकुंभ जा रहा था परिवार, हाइवे पर ट्रक से टकराई SUV, तीन लोगों की मौत

SUV में सवार लोग मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद और धरमपुरी के निवासी थे और महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे. टक्कर के कारण पीड़ित एसयूवी में फंस गए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • सागर,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ में जा रहे एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना भोपाल-सागर राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुई. 

राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. एसयूवी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद और धरमपुरी के निवासी थे और महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे. टक्कर के कारण पीड़ित एसयूवी में फंस गए.

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को वाहन से बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement