Advertisement

MP: खरगोन में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने उस वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे ढूंढ रही है.

खरगोन में सड़क हादसे में तीन की मौत खरगोन में सड़क हादसे में तीन की मौत
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि खरगोन में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की जान चली गई. यह घटना सुबह मेनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर गुवाड़ी गांव के पास हुई.

मेनगांव पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि तीन लोग मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील चौहान (19), उनकी बहन कला कस्तूरी (24) और उनके चचेरे भाई दिलीप सिंह डाबर (20) के रूप में की गई है.

Advertisement

घटना के बाद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस सेवा को दी. मौके पर गांव थाना इंचार्ज डीएस सोलंकी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार हेलापड़ावा से सभी अपने रिश्तेदार के घर खामखेड़ा जा रहे थे.

उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सुबह कोहरा होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उस वाहन की तलाश शुरू कर दी है जिससे यह हादसा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement