Advertisement

कचरे के ढेर में लगी आग ने घर को चपेट में लिया, दंपती समेत बेटी की जलने से मौत, नाबालिग बेटा झुलसा

MP News: कूड़े के ढेर में लगी आग से एक दंपती और उनकी नाबालिग बेटी की जलकर मौत हो गई. जबकि नाबालिग बेटा आग में गंभीर रूप से घायल हो गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • दतिया ,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक घर के पास कूड़े के ढेर में लगी आग से एक दंपती और उनकी नाबालिग बेटी की जलकर मौत हो गई. जबकि नाबालिग बेटा आग में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

लांच थाना प्रभारी श्वेता सिकरवार ने बताया, यह घटना मंगलवार शाम को तिगरू गांव में घटित हुई ग्रामीण वीरू करण (37) के घर के पीछे हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे पड़े कूड़े के ढेर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. इसके बाद आग पीड़ितों के घर तक फैल गई.

Advertisement

जब तक ग्रामीणों ने आग देखी और पीड़ितों को बचाने की कोशिश की, तब तक घर के मालिक वीरू करण (37) की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरू की पत्नी सरस्वती करण (34) और उनकी बेटी निधि (9) की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दंपती का 7 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement