Advertisement

जिसे बचाने गए, वो तो बच गया, लेकिन परिवार के बाकी 3 लोगों की डैम में डूबकर मौत

विदिशा के हलाली डैम में एक ही परिवार के चार लोग डूब गए. दो लोगों के शव डैम से बरामद कर लिए गए हैं. एक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली थी. वहीं, चौथे की तलाश अभी की जा रही है. डैम में पानी ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • विदिशा,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • परिवार के सदस्य को बचाने उतरे थे पानी में
  • एक को बचाने के चक्कर में तीन की मौत

मध्य प्रदेश के विदिशा में हलाली डैम में पिकनिक मनाने गए परिवार के चार लोग पानी में डूब गए. इनमें से एक शख्स बाल-बाल बच गया. वहीं, दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. डूबे हुए चौथे शख्स की तलाश जारी है. विदिशा के एसडीएम ने बताया कि डैम में नहाने उतरा परिवार का एक शख्स अचानक से डूबने लगा.

Advertisement

उसे बचाने के चक्कर ने परिवार के तीन लोग भी डैम में कूद गए. डूब रहा शख्स तो जैसे-तैसे जान बचाकर पानी से बाहर आ गया. लेकिन उसे बचाने के लिए डैम में उतरे तीनों लोग गहरे पानी में चले गए. चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने तलाश अभियान जारी किया.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल चौथे युवक की तलाश की जा रही है. बरसात के कारण डैम में पानी भी बहुत ज्यादा है. इस कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है. उधर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही उनके घर वालों को भी सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

बरेठी डैम में डूबे तीन लोग
इससे पहले 6 जून को जिले के कुरवाई शहर में बेतवा नदी के बरेठी डैम में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में से एक युवती का निकाह आठ दिन पहले ही हुआ था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.

(विदिशा से विवेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement