Advertisement

MP: तालाब में डूब रहे दो बच्चों को बचाने कूदा युवक, तीनों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के मैहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल दो बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी. हालांकि वो बच्चों को नहीं बचा पाया और खुद भी डूब गया जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • मैहर ,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों और एक युवक की मौत हो गई. यह घटना शनिवार दोपहर अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा गांव स्थित बादल टोला तालाब में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि गांव के चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे, नहाने के दौरान दो बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों को डूबते देख पास में मवेशी नहला रहे 28 साल के दिलीप द्विवेदी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी पानी के तेज बहाव में फंस गए और डूब गए.

Advertisement

गांव में मचा कोहराम

गांववालों ने जब यह घटना देखी, तो तुरंत पानी में उतरकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दिलीप द्विवेदी (28), भगवत (10) और शिवांशु (14) के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है और मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement