Advertisement

जबलपुर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़े, तीन युवक घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए हैं. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घायल युवकों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जबलपुर में फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में उड़े ऑटो के परखच्चे जबलपुर में फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में उड़े ऑटो के परखच्चे
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां फॉर्च्यूनर कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद ऑटो के उड़े परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटो को टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी. हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान राकेश पटेल, संदीप पटेल और मनीष रूप में हुई है.

Advertisement

तेज रफ्तार थी कार

हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया.यह हादसा गढ़ा थाना क्षेत्र के मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी किसी नेता के बेटे की बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल गढ़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के बाद कार की जो हालत हुई है उससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी रफ्तार कितनी तेज रही होगी. 

मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें तीन लोग घायल हुए हैं. अभी हमारी जांच चल रही और पूरी investigation के बाद ही पता चल पाएगा कि कार कौन चला था और ऑटो कौन चला रहा था.

कुछ दिन पहले हुआ था प्रह्लाद पटेल की कार का भी एक्सीडेंट

Advertisement

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार का भी एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. लेकिन इस घटना में 35 साल के एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग घायल हुए थे. केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन सड़क से नीचे उतर गया, जिस वजह से यह हादसा हुआ. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement