Advertisement

2019 के चुनाव में सिंधिया को हराने वाले BJP नेता केपी यादव अपने समाज से बोले- चिंता मत करो, टाइगर अभी जिंदा है

MP News: केपी यादव ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर पूरे देश मे सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने केपी यादव का टिकट काट दिया था.

गुना के पूर्व BJP सांसद केपी यादव. (फाइल) गुना के पूर्व BJP सांसद केपी यादव. (फाइल)
राहुल कुमार जैन
  • अशोकनगर ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

मध्यप्रदेश में जब भी कोई नेता चुनाव हारता है तो मंच से कहता है- 'चिंता मत करो, टाइगर अभी जिंदा है.' जब शिवराज सिंह 2018 में भाजपा की सरकार नहीं बना पाए तो मंच से कहने लगे टाइगर अभी जिंदा है. उसके बाद सिंधिया चुनाव हारे तो उन्होंने भी मंच से यही डायलॉग दिया. और उसके बाद दोनों की सत्ता में वापसी हो गई. अब यही डायलॉग BJP के पूर्व सांसद केपी यादव ने मंच से दोहराया है.

Advertisement

अशोकनगर के मुंगावली में आयोजित श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के आयोजन में पूर्व सांसद केपी ने एक जनसभा को संबोधित किया और पहली बार मंच से अपना का 'दर्द' बयां करते हुए कहा, ''कुछ लोग मुझे देखकर कुछ कह नहीं रहे थे, लेकिन उनकी आंखों और चेहरों पर उदासी दिखाई दे रही थी. लेकिन चिंता न करें, बंशीवाले (भगवान कृष्ण) पर भरोसा रखें क्योंकि 'टाइगर अभी जिंदा है.' 

पूर्व सांसद के इस डायलॉग को सुनकर मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव हंसने लगे. देखें Video:- 

पता हो कि केपी यादव ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर पूरे देश मे सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने केपी यादव का टिकट काट दिया था.

Advertisement

आम चुनाव के पहले मौजूद सांसद का टिकट कटने पर यादव समाज के लोगों में बीजेपी के प्रति नाराजगी थी. उस नाराजगी से नुकसान होने का भी डर भाजपा को सता रहा था, इसलिए एक चुनावी सभा में आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यादव वोटरों को साधते हुए कहा था- आप केपी की चिंता न करें, उनका ध्यान हम रखेंगे.

इसे लेकर लोगों को ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से खाली हुई सीट से केपी को राज्यसभा भेजने की उम्मीद थी. लेकिन राज्यसभा चुनाव में भी केपी को नहीं भेजा गया. इस बीच अपने समर्थकों और समाज के लोगों के बीच केपी यादव का बयान देना चर्चा में आ गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement