Advertisement

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के उमरिया में मिला बाघ का शव, 14 साल के करीब उम्र

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में एक बाघ का शव मिला. फील्ड डायरेक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हुआ कि बाघ की उम्र 13 से 14 साल के बीच रही होगी और वृद्धावस्था के कारण ही उसकी मौत हो गई. बाघ के शरीर पर चोट के भी कोई निशान नहीं मिले.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • उमरिया,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में एक बाघ का शव मिला. बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर राजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें शनिवार को रिजर्व के धमोखर रेंज के बड़वार बीट में एक बाघ के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड के साथ इलाके का निरीक्षण किया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हुआ कि बाघ की उम्र 13 से 14 साल के बीच रही होगी और वृद्धावस्था के कारण ही उसकी मौत हो गई. फील्ड डायरेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली और बाघ के शरीर पर चोट के भी कोई निशान नहीं मिले. फिलहाल बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ (Tiger) थे, जो कि देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. राज्य में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं.

दो बाघों की मौत
इससे पहले भी कुछ दिन पहले राज्य में दो बाघों की मौत हो गई थी. एक ओर कान्हा टाइगर रिजर्व से सटे बैहर जंगल से डेढ़ साल के बाघ की खाल बरामद हुई, तो वहीं दूसरी ओर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 वर्षीय बाघिन स्पॉटी ने दम तोड़ दिया. वन रेंज अधिकारी कृष्णा मरावी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कान्हा टाइगर रिजर्व से सटे बैहर जंगल से डेढ़ साल के बाघ की खाल बरामद की गई. उधर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व  के घोड़ा डेमन इलाके में भी बाघिन स्पॉटी का शव मिला. 11 साल की स्पॉटी ने अपने जीवन में दस शावकों को जन्म दिया था. एक स्थानीय अधिकारी के अनुसार वृद्ध बाघिन शारीरिक रूप से कमजोर हो गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement