Advertisement

खेत में शौच कर रहे शख्स की बाघ ने ली जान, गुस्साए ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को पीटा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में रविवार को एक बाघ ने चुन्नीलाल पटले नाम के शख्स को उस समय मार डाला जब वह अपने घर के पीछे शौच कर रहा था. अधिकारियों ने कहा कि आदमी के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों पर इलाके में जंगली जानवरों पर नजर नहीं रखने का आरोप लगाते हुए विरोध किया.

बाघ (फाइल फोटो) बाघ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सिवनी,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में रविवार को एक बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला और दो अन्य को घायल कर दिया. इसके बाद गांव में हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसमें एक पशु चिकित्सक घायल हो गया और 6 सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

अधिकारी ने कहा कि पेंच टाइगर रिजर्व (PTR) के पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा को इलाज के लिए संभागीय मुख्यालय जबलपुर ले जाया गया, जबकि बाघ के हमले में घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस बलों को पीटीआर के बफर क्षेत्र के करीब गोंडे गांव में ले जाया गया, जहां लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस स्थानीय लोग बाघ पर हमला करने के लिए तैयार थे, जिसके बारे में उनका दावा था कि वह चारों ओर छिपी हुई थी.

Advertisement

बाघ ने किया हमला

PTR के उप निदेशक रजनीश सिंह ने कहा कि बाघ ने चुन्नीलाल पटले (55) को उस समय मार डाला जब वह अपने घर के पीछे शौच कर रहा था. अधिकारियों ने कहा कि आदमी के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों पर इलाके में जंगली जानवरों पर नजर नहीं रखने का आरोप लगाते हुए विरोध किया.

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर उतारा गुस्सा

उन्होंने कहा कि खेत में छिपे बाघ ने छलांग लगाई और दो और लोगों को नोंच डाला, जिससे ग्रामीण और भी नाराज हो गए. एएसपी मरावी ने कहा कि जब वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग 6 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पशु चिकित्सक पर लाठियां बरसाईं, जिसके सिर में चोटें आई हैं.

Advertisement

बाघ को पकड़ने की कोशिश जारी

इस बीच, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाघ को भगाने या पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement