Advertisement

Virendra Kumar Khatik: कभी पंचर बनाते थे ये केंद्रीय मंत्री, आज भी अपने पुराने स्कूटर की वजह से बटोरते हैं चर्चा

Virendra Kumar Khatik: मोदी कैबिनेट में तीसरी बार वीरेंद्र कुमार खटीक को मंत्री बनाया गया है. उन्हें सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. पहली बार 2017 में खटीक पीएम मोदी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और 2021 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया था.

PM मोदी कैबिनेट के मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक. PM मोदी कैबिनेट के मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक.
aajtak.in
  • टीकमगढ़ ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के बड़े नेता और 8 बार के सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं. खटीक टीकमगढ़ से सांसद हैं और अपनी सादगी की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्हें सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उम्मीदवार रहे वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस के पंकज अहिरवार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित किया.

Advertisement

मोदी कैबिनेट में तीसरी बार वीरेंद्र कुमार खटीक को मंत्री बनाया गया है. पहली बार 2017 में खटीक पीएम मोदी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और 2021 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया था.

स्कूटर की वजह से बटोरते हैं सुर्खियां 
सागर जिले के एक बेहद गरीब परिवार में 27 फरवरी 1954 को जन्मे वीरेंद्र कुमार खटीक ने अपनी मेहनत के बलबूते सागर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. पढ़ाई के लिए खटीक को  साइकिल की पंचर बनाने से लेकर गाड़ियों की रिपेयरिंग तक का काम करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: कभी पंचर जोड़ते थे ये सांसद, आज पीएम मोदी को दिलाई शपथ

दिग्गज नेता आज भी अपने पुराने और संघर्ष के दिनों के स्कूटर पर सवार होकर क्षेत्र में आम जनता का हाल जानने निकल जाते हैं. शायद यही वजह है कि 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे वीरेंद्र कुमार खटीक ने आज तक लौटकर नहीं देखा.      

Advertisement
वीरेंद्र खटीक पहले जोड़ते थे पंचर

वीरेंद्र खटीक से जुड़ी खास बातें:- 

• जन्म तिथि: 27 फरवरी 1954
• शैक्षिक योग्यता:- एम.ए. (अर्थशास्त्र), पी.एच.डी. (बाल श्रम) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश से शिक्षा प्राप्त की
• उन्होंने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से बाल श्रम में Phd की है. 

• बचपन से ही RSS कार्यकर्ता 

  • आरएसएस के शाखा प्रमुख
  • 1975 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा शुरू किए गए संपूर्ण क्रांति आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया
  • आपातकाल लागू किए जाने के विरोध में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत 16 महीने तक सागर और जबलपुर जेल गए 
  • छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन शुरू किया और उनकी सहायता के लिए पुस्तकालय खोला
  • 1982 में राजनीति में शामिल हुए और तब से भाजपा द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय, राज्य, स्थानीय आंदोलनों और कार्यक्रमों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे. 

• दलित नेता वीरेंद्र कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में 8वीं बार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा.

• सबसे वरिष्ठ सांसदों में से एक

• पिछले मंत्रालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री थे.

• उन्होंने अतीत में पीएम नरेंद्र मोदी के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.

Advertisement

 • 1996 में वे पहली बार 11वीं लोकसभा के लिए चुने गए

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement