Advertisement

एमपी के सीहोर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 20 घायल

सीहोर जिले के इछावर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई है. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था.

ट्रैक्टर के पलटने के बाद सड़क पर रोते-बिलखते घायल लोग. ट्रैक्टर के पलटने के बाद सड़क पर रोते-बिलखते घायल लोग.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी इछावर के पास यह हादसा हो गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले के इछावर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई है. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लोग जख्मी हो गए. इनमें से एक दर्जन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. 

देखें वीडियो...

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल 

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायलों को वहां से निकाला और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक दर्जन लोगों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है. 

शराब के नशे में था ट्रैक्टर चला रहा था ड्राइवर 

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ है. हादसे में घायल हुए सभी लोग छापरीकरण गांव के रहने वाले हैं. वे निपानिया सिक्का शादी में गए थे. शादी से लौटने के दौरान इछावर के पास हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

मामले में इछावर थाना की एसआई जिनातीका धुर्वे ने बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नशे में होने की बात पता चली है. उसका मेडिकल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement