Advertisement

मध्य प्रदेश के हरदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों समेत बाइक सवार 4 युवकों की मौत

Harda News: पुलिस ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण बाइक को ओवरटेक करना रहा. बताया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया तो सड़कों पर खाद की बोरिया बिखरी हुई थी. तभी एक ट्रक साइड से निकल रहा था तो सामने से आ रही बाइक पर सवार युवकों की बाइक टकरा गई.

मृतकों में दो सगे भाई भी थे शामिल मृतकों में दो सगे भाई भी थे शामिल
लोमेश कुमार गौर
  • हरदा,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में शुक्रवार रात को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. एक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई. ये चारों लोग एक की बाइक पर सवार थे जो हरदा जिले के टिमरनी से हरदा आ रहे थे. मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल है, जबकि दो दोस्त थे.

हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आजतक से बात करते हुए कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी. जो एक ट्रक से टकराई और यूरिया खाद से भरा वह ट्रक पलट गया और मौके पर ही खाद की बोरिया सड़क पर बिखर गई.

Advertisement

ओवरटेक करने से हुआ हादसा
तभी बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने के बाद सभी जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन-जावरा हाईवे पर कार और टैंकर की टक्कर, चार की मौत, गाड़ी काटकर निकाला ड्राइवर का शव

पुलिस ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण बाइक को ओवरटेक करना रहा. बताया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया तो सड़कों पर खाद की बोरिया बिखरी हुई थी. तभी एक ट्रक साइड से निकल रहा था तो सामने से आ रही बाइक पर सवार युवकों की बाइक टकरा गई.

Advertisement

हादसे में हुई इनकी मौत
-जुनैद पिता इकबाल (18)
-गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21)
-प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19)
-यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18)

कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश में उज्जैन-जावरा हाईवे नंबर 17 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा खाचरौद तहसील के लेकोड़िया-बेड़ावन्या गांव के पास हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement