Advertisement

MP: मारपीट के बाद पत्नी के भाइयों को थार से कुचलने की कोशिश, पांच घायल

बैतूल के मांडवी गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी के भाइयों पर थार जीप चढ़ाने की कोशिश की गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के झगड़े ने गंभीर मोड़ ले लिया.  सोमवार शाम को पत्नी के भाइयों पर थार जीप चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement

यह घटना उस समय हुई जब योगराज नरवरे अपनी बहन काशीबाई के घर पहुंचे थे. काशीबाई ने बताया कि उसका पति शिव शंकर, जेठ कैलाश, और देवर सोनू उर्फ शिवकुमार उसे गाली-गलौज और प्रताड़ना देते रहते हैं. जब योगराज और उसका भाई धर्मेश अपनी बहन को समझा रहे थे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

थार जीप से भाइयों को कुचलने की कोशिश

मामला शांत होने के बाद योगराज और धर्मेश पड़ोसी बसंतीबाई के घर के आंगन में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी सोनू बारपेटे ने अपने घर से थार जीप निकाली और दोनों भाइयों को कुचलने की नीयत से जीप तेजी से उनकी ओर चढ़ा दी. दोनों ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन जीप की टक्कर से दीवार गिरने के कारण बसंतीबाई, किरणबाई समेत पांच लोग घायल हो गए.

Advertisement

घटना में दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक वीके ठाकरे ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी जीप से उनके घर में घुस गए, जिससे दीवार गिर गई और कई लोग घायल हो गए. एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित धर्मेश ने बताया कि वो बहन के साथ ससुराल में मारपीट की घटना हुई थी. जिसे लेकर उसने फोन कर हमें बुलाया था. मैं अपने चचेरे भाई के साथ गया था. बहन के ससुराल वालों ने हमें जमकर पीटा. सोनू बारपेटे नाम के युवक ने थार जीप लेकर तेज स्पीड में आया और दो बार कुचलने की कोशिश की. इस घटना में दीवार गिर गई और पांच लोग घायल हो गए जिसमें दो महिलाएं गंभीर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement