
MP News: सीहोर जिले में जल संकट ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पानी की समस्या से परेशान एक ग्रामीण ने अनोखे अंदाज में अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की. वह भोपाल स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और अपने साथ लाए सैकड़ों आवेदनों की पूंछ बनाकर अजगर की तरह लेटते हुए अपनी मांग रखी.
ग्रामीण का कहना है कि वह गांव में पानी की गंभीर समस्या को लेकर अब तक कई जगहों पर आवेदन दे चुका है, लेकिन कहीं से भी सुनवाई नहीं हुई. हताश होकर उसने 500 से अधिक आवेदनों को जोड़कर एक लंबी पूंछ बनाई और इसे लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंच गया.
उसका कहना था कि पानी के बिना गांव में जीवन मुश्किल हो गया है और प्रशासन को इस समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए. देखें Video:-
कमिश्नर कार्यालय में मौजूद लोगों के बीच यह अनोखा प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीण ने संभागीय कमिश्नर से गुहार लगाई कि जल संकट को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उसने बताया कि गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते उनकी समस्या पर ध्यान दिया जाता, तो उन्हें इस तरह के कदम उठाने की नौबत नहीं आती.