Advertisement

गैस चूल्हा ऑन कर ढूंढने लगे लाइटर, फिर चिंगारी निकलते ही...

राजकुमार को बीड़ी पीने की लत थी. रात को उन्हें जब बीड़ी की तलब लगी तो उन्होंने माचिस ढूंढी. माचिस नहीं मिली तो वह गैस से बीड़ी जलाने किचन पहुंचे. यहां गैस बर्नर तो ऑन कर दिया, लेकिन इसके बाद वो उसे जलाने के लाइटर ढूंढने लगे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस चालू कर लाइटर ढूंढना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हो गया. लाइटर ढूंढते समय चूल्हे से गैस निकलकर किचन में फ़ैल गईऔर जैसे ही गैस स्टोव जलाने के लिए लाइटर जलाया तो आग भड़क गई और झुलसकर शख्स की मौत हो गई. 

यह घटना भोपाल के टीला जमालपुरा की है. यहां रहने वाले 60 साल के राजकुमार को बीड़ी पीने की लत थी. रात को उन्हें जब बीड़ी की तलब लगी तो उन्होंने माचिस ढूंढी. माचिस नहीं मिली तो वह गैस से बीड़ी जलाने किचन पहुंचे. यहां गैस बर्नर तो ऑन कर दिया, लेकिन इसके बाद वो उसे जलाने के लाइटर ढूंढने लगे. 

Advertisement

इस दौरान बर्नर से गैस निकलती रही. कुछ देर बाद जब लाइटर मिला तब तक बर्नर से काफी गैस निकल चुकी थी, और जब राजकुमार ने लाइटर से गैस स्टोव जलाया तो आग भड़क गई. अचानक से भड़की आग की वजह से राजकुमार को बचने का मौका ही नहीं मिला और वो बुरी तरह  झुलस गए. 

घटना के समय राजकुमार के 2 बेटे अलग कमरे में सो रहे थे. धमाके से नींद खुलने के बाद उन्होंने परिवार के बाकी लोगों को लगाया और पिता राजकुमार को अस्पताल ले गए, लेकिन बुरी तरह झुलस चुके राजकुमार को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement