Advertisement

MP: आपराधिक छवि वाले युवक के जन्मदिन में शामिल होने पर दो ASI सस्पेंड

मंदसौर में दो एएसआई सुनील तोमर और जगदीश ठाकुर को एक अपराधी पप्पू डैमरा के साथ जन्मदिन मनाने पर सस्पेंड कर दिया गया है. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी केक काटते नजर आ रहें हैं. मामला गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • मंदसौर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक जन्मदिन समारोह में भाग लेते दिखे. खास बात यह है कि इस समारोह में एक ऐसा व्यक्ति भी मौजूद था, जिसके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी.

Advertisement

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि नाई आबादी थाना में तैनात एएसआई सुनील तोमर और जगदीश ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. कथित एक वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जिसकी पहचान पप्पू डैमरा के रूप में हुई है. पप्पू डोडियामीना का निवासी है और उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- MP: मंदसौर में पथराव के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, पड़ोसी जिले रतलाम से बुलाए गए 3 दर्जन से ज्यादा जवान

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. कथित वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग एकत्रित होकर किसी व्यक्ति का जन्मदिन मना रहे हैं. समारोह में मौजूद दो व्यक्तियों को मालाएं पहनाई गई हैं. 

Advertisement

इसके बाद केक काटा गया और एक-दूसरे को खिलाते हुए सभी लोग हंसी-मजाक करते नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि कैसे सरकारी कर्मचारी, जिनकी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की है वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ समारोह में भाग ले सकते हैं जिसका आपराधिक रिकॉर्ड हो. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement