Advertisement

स्टेट हाइवे पर दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, दो गंभीर

MP News: चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट पर बिस्टान थाना क्षेत्र के घट्टी गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर घायल हो गए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट हाइवे पर दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के आगे हिस्से, नंबरप्लेट सहित सब क्षतिग्रस्त हो गए. एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो सवार थे.

जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट पर बिस्टान थाना क्षेत्र के घट्टी गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर घायल हो गए. 

Advertisement

दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों में 33 वर्षीय ललित पिता नानूराम भील निवासी घट्टी की घटनास्थल पर मौत हो गई. 22 वर्षीय नंदू सोलंकी और 22 वर्षीय कैलाश पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गए. 

वहीं, दूसरी बाइक पर सवार भिखला राजाराम निवासी देवाड़ा, राकेश दुकानिया निवासी पिपलिया बावड़ी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर दो और एक अन्य बाइक पर स्थानीय घट्टी गांव के तीन लोग सवार थे.

दो अन्य घट्टी निवासी गंभीर घायलों का खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में प्रारम्भिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया जा रहा है. दर्दनाक हादसे हडकंप मच गया है. पुलिस अब जांच में जुट गई है. अज्ञात मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement