Advertisement

MP: चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों का निकाला जुलूस, 2 लोगों पर FIR दर्ज

Crime News: छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में जेबकतरे और चोर के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया. नाबालिगों से की गई दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • छतरपुर ,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर परेड कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. 

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और नाबालिगों में से एक की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार शाम को कैलाश द्विवेदी और देव परमार के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 3 (5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा आपराधिक कृत्य करना) और 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि रविवार की सुबह छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में जेबकतरे और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया. नाबालिगों से की गई दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. 

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया, धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. कुछ निवासियों के अनुसार, इस इलाके में हाल ही में जेबकतरे और मोबाइल फोन सहित चोरी की घटनाएं हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement