Advertisement

MP: कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ और सिद्धार्थ कुशवाहा पर लगे महिला यात्री से छेड़छाड़ के आरोप, FIR दर्ज

कांग्रेस के दो विधायकों पर महिला यात्री के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. विधायक सुनील सर्राफ और सिद्धार्थ कुशवाहा ने आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने कहा कि हमने महिला का चेहरा तक नहीं देखा. हम तो कोच में आने के बाद सो गए थे.

कटनी विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशलवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ कटनी विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशलवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ
हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में साथी महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा (Siddharth Kushwaha), कोतमा विधायक सुनील सर्राफ (Suneel Saraf) और पीड़ित महिला कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे.

छेड़छाड़ होने पर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद पति ने रेलमंत्री, डीआरएम को ट्वीट कर मदद मांगी थी. पीड़ित महिला रीवा से भोपाल जा रही थी. उसके साथ छह महीने का बच्चा भी था. वहीं, दोनों विधायक कटनी से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे.

Advertisement

सभी लोग कोच नंबर एच-1 में सफर कर रहे थे. रीवा से ट्रेन गुरुवार रात आठ बजे चली थी. शुक्रवार देर रात करीब एक बजे ट्रेन सागर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी महिला के पास पहुंची और उससे पूरी बात पूछी.

ट्रेन में मौजूद कोतमा विधायक सुनील सर्राफ.

महिला ने कहा कि दोनों विधायकोंं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. दोनों ही नशे में हैं. महिला अधिकारी न होने के चलते रात में पीड़िता का बयान नहीं लिया जा सका. ऐसे में डरी हुई महिला को बीना स्टेशन तक जवानों की सुरक्षा में पहुंचाया गया. यहां आकर महिला अधिकारी ट्रेन में आई और उसने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. 

मामले में सागर जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने कहा, "ट्रेन में महिला से साथ छेड़छाड़ होने के जानकारी जबलपुर कंट्रोल रूम से मिली थी. जैसे ही ट्रेन सागर में पहुंची, तो यहां पर महिला को अटेंड किया गया."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "एक एएसआई और दो हवलदारों को महिला के साथ भेजा गया. भोपाल में महिला का बयान दर्ज किया गया और दोनों विधायकों पर धारा 354 के तहत छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."

मामले में बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है. यह सहन नही किया जाएगा. भाजपा पीड़ित महिला का साथ देगी. अब प्रियंका गांधी क्यों नहीं उस बेटी की मदद के लिए आगे आ रही हैं?"

विधायकों ने छेड़छाड़ के आरोप को नकारा

कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कहा, "कोच में आने के बाद हम लोग सो गए. सागर पहुंचने पर हमें पता चला कि हमने छेड़खानी कर दी है. दो-दो विधायक क्या ये करेंगे. मैं कसम खाकर कहता हूं कि हमने महिला का चेहरा तक नहीं देखा क्योंकि कोच में अंधेरा था. हमें तो इसमें साजिश की बू आ रही है."

सुनील ने आगे सवाल किया, "शिकायत में हमारा नाम, उम्र और विधानसभा क्षेत्र का  नाम भी लिखाया गया है. महिला को इतना सब कैसे पता? यदि महिला को सुरक्षा की जरुरत है, तो मैं कहता हूं कि पुरुषों को भी सुरक्षा की जरुरत है."

Advertisement

वहीं, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा, "मेरे जानने वालों को पता है कि मैं शराब नहीं पीता हूं. मैंने महिला का चेहरा तक नहीं देखा. उन्हें अपनी सीट तक दे दी थी. जो आरोप लगाए गए हैं, वो उनका पक्ष है. लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement