Advertisement

एनकाउंटर में इंस्पेक्टर के कान के पास से गुजरी बुलेट... पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात शूटर शाकिर के पैर में लगी गोली

MP News: शाकिर खान और अमन शाह ने 12 मई की रात आजाद नगर इलाके में मोइन खान (20) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए. मोइन के बड़े भाई ने एक साल पहले प्रेम संबंध के बाद एक लड़की से शादी की थी लेकिन उसका परिवार इससे खुश नहीं था. 

हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग. (क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन)) हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग. (क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन))
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

MP News: इंदौर शहर में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में 20 साल के शख्स की हत्या करने वाले सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार देर रात हुई झड़प में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल भी हुआ है. 

डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी शाकिर (23) और अमन शाह (22) को मंगलवार रात स्कीम नंबर-140 क्षेत्र में देखे जाने पर रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को आत्मसमर्पण करने का पर्याप्त मौका दिया गया, लेकिन वे पुलिस पर गोलीबारी करते रहे. आरोपी द्वारा चलाई गई तीन गोलियों में से एक पुलिस जीप के शीशे पर लगी और एक इंस्पेक्टर के कान के पास से गुजर गई. जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो शाकिर के पैर में लगी, जबकि शाह को मौके पर ही पकड़ लिया गया. 

डीसीपी ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए शाकिर को सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने कहा कि शाकिर खान और अमन शाह ने 12 मई की रात आजाद नगर इलाके में मोइन खान (20) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए. मोइन के बड़े भाई ने एक साल पहले प्रेम संबंध के बाद एक लड़की से शादी की थी लेकिन उसका परिवार इससे खुश नहीं था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार ने मोइन खान को मारने के लिए शाकिर और शाह को 3 लाख रुपये की 'सुपारी' दी थी. शाकिर के खिलाफ शहर में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement