Advertisement

मध्य प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख का ड्रग्स बरामद, छत्तीसगढ़ में भी पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुलिस ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के ड्रग्स को पकड़ा है. पुलिस ने इस ड्रग्स तस्करी में दोनों राज्यों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ये गिरफ्तारियां तस्करी के अलग-अलग मामलों में हुई है. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप यूपी भेजी जा रही थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने कोकीन और अफीम की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये हैं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने आरोपी ओंकार शेल्के (उम्र-18 साल) और कुणाल सूर्यवंशी (उम्र-20 साल) को जांच के लिए रोका. दोनों बिना नंबर के एक महंगी मोटरसाइकिल पर सवार थे.

Advertisement

जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से कम से कम 95 ग्राम कोकीन और 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है.

वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भी पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. 

एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य के एक टन से अधिक गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह मादक पदार्थ ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.

Advertisement

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने गुरुवार को चिलपी पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अरहर दाल की भूसी से लदे एक ट्रक को रोका था. उन्होंने बताया कि तलाशी में 41 बोरियों में 2.06 करोड़ रुपये मूल्य की 1,032 किलोग्राम भांग मिली, जो खेप के अंदर छिपाई गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement