Advertisement

MP में बड़ा हादसा: हरिद्वार से 500 Km पैदल चलकर अपने जिले तक आ गए थे कांवड़िये, लेकिन नहीं चढ़ा पाए गंगाजल

MP News: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर आगे जा रहे कांवड़ियों पर चढ़ गया. हादसे में 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर घायल हो गए. इससे गुस्साए नाराज़ कांवड़ियों ने NH-44 पर जाम लगा दिया.

कांवडियों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी. कांवडियों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई और सात कांवड़िये घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरैना जिले के ही रहने वाले कांवड़िये उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाए थे.

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए मुरैना ज़िले के कांवड़िये कांवड़ लेकर सिहोनिया महादेव जा रहे थे. ये सभी मुरैना ज़िले की सीमा में आ गये थे. इनके थके हुए साथियों के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली साथ चल रही थी, उस पर भी कुछ कांवड़िये बैठे हुए थे. 

Advertisement

इसी दौरान सिविल लाइन थाना इलाके के देवरी गांव के पास NH-44 पर तेज़ी से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर आगे जा रहे कांवड़ियों पर चढ़ गया. हादसे में 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर घायल हो गए. इससे गुस्साए नाराज़ कांवड़ियों ने NH-44 पर जाम लगा दिया. लगभग 1 घंटे की मशक़्क़त के बाद और अधिकारियों की समझाइश के बाद यह जाम खुल सका.

इनका कहना  

एएसपी डॉ अरविंद ठाकुर  ने कहा कि घटना दुःखद है. हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हुई है. सात घायल हैं. कंटेनर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी थी. कंटेनर कब्जे में ले लिया है. सभी कांवड़िये मुरैना जिले के ही रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement