Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस कार्यालय में बुलाना पड़ गया भारी, इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत 2 सस्पेंड

MP News: कैलाश विजयवर्गीय बीती 12 जुलाई को इंदौर के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय (गांधी भवन) में पार्टी नेताओं को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी मंत्री विजयवर्गीय के साथ चाय-नाश्ते पर हंसी-मजाक करते देखे गए. 

कैलाश विजयवर्गीय की आवभगत करना कांग्रेस शहर अध्यक्ष को पड़ा भारी. कैलाश विजयवर्गीय की आवभगत करना कांग्रेस शहर अध्यक्ष को पड़ा भारी.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

मध्य प्रदेश के मिनिस्टर और सीनियर बीजेपी लीडर कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत-सत्कार करना दो कांग्रेस पदाधिकारियों को भारी पड़ गया. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है.  

कैलाश विजयवर्गीय बीती 12 जुलाई को इंदौर के स्थानीय कांग्रेस कार्यालय (गांधी भवन) में पार्टी नेताओं को 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी मंत्री विजयवर्गीय के साथ चाय-नाश्ते पर हंसी-मजाक करते देखे गए. 

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस की ओर से शहर इकाई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला इकाई के अध्यक्ष सदाशिव यादव को जारी नोटिस में कहा गया है, ''मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने वाले और इंदौर के लोगों से वोट का अधिकार छीनकर देश-विदेश में शहर को शर्मसार करने वाले ऐसे व्यक्ति का गांधी भवन (इंदौर का जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय) में स्वागत करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.''

20 जुलाई को जारी और सोमवार को सामने आए इस नोटिस में चड्ढा और यादव से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था. साथ ही कहा कि इस अवधि के दौरान दोनों अपने पदों से निलंबित रहेंगे.

नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पुष्टि करते हुए कहा,कांग्रेस संगठन को दोनों नेताओं (सुरजीत सिंह चड्ढा और सदाशिव यादव) की ओर से नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला है और वे अभी भी अपने पदों से निलंबित हैं. 

Advertisement

मुकेश नायक ने कहा कि चड्ढा और यादव ने कांग्रेस के इंदौर कार्यालय में विजयवर्गीय का स्वागत किया और उनके प्रति अनावश्यक शिष्टाचार दिखाया, जो वास्तव में पार्टी के साथ 'बेईमानी' है. 

लोकसभा चुनाव हराने में कैलाश की बड़ी भूमिका

बता दें कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अंतिम तिथि 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिससे कांग्रेस 72 वर्षों में पहली बार इंदौर लोकसभा की दौड़ से बाहर हो गई थी. इसके बाद बम BJP में शामिल हो गए थे. इसमें कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका थी. कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार अक्षय कांति बम को विजयवर्गीय ने अपनी कार में बैठाया और नामांकन वापसी के समय साथ थे.  

कांग्रेस के मैदान में नहीं होने के कारण मौजूदा BJP सांसद शंकर लालवानी ने 11.75 लाख वोटों से जीत हासिल की, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में देश भर में सबसे बड़ी जीत है, जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे. लालवानी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय सोलंकी को हराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement