Advertisement

MP: बाइक पर पोते-पोती को हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे दादा, तभी बस ने मार दी टक्कर, दो की मौत

मध्य प्रदेश के उमरिया में एक सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई जबकि नाबालिग लड़की अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल बुजुर्ग बाइक से अपने पोते और पोती को हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे और इसी दौरान एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • उमरिया,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया में एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार को उमरिया में एक निजी बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के भाई-बहन की जान चली गई जबकि एक घायल है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उमरिया-शाहपुरा रोड पर हुई. उन्होंने बताया कि लालपुर (अम्हा) निवासी नरबद सिंह (70) अपने 17 साल के पोते गणेश और पोती फूला बाई (18) के साथ दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे, तभी एक निजी बस ने वाहन को टक्कर मार दी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति अपने पोते-पोतियों को उनके हॉस्टल छोड़ने जा रहा था. उन्होंने बताया कि नरबद सिंह और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फूला बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शनिवार को हुई 10 लोगों की मौत

बता दें कि शनिवार को भी मध्य प्रदेश में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई थी.  विदिशा जिले में ब्यावरा-बीना राजमार्ग पर सुबह करीब चार बजे एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से मूल रूप से राजस्थान के रगने वाले चार लोगों की मौत हो गई और उनके साथ सवार छह अन्य लोग घायल हो गए. रतलाम जिले के रावटी में एक पिकअप वाहन 60 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक लड़के समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे.

Advertisement

रतलाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रावटी-धोलावाड़ मार्ग पर हुई, जब एक ढलान पर चढ़ते समय वाहन ब्रेक फेल होने के कारण पीछे की ओर मुड़ गया और खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लीला बाई (40), नानीबाई (47) और अजय (15) के रूप में हुई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement