Advertisement

MP: डायनामाइट में पत्थर मारते ही हुआ ब्लास्ट, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, ब्लास्टिंग मटेरियल से छेड़छाड़ पड़ी भारी

MP News: गोविंद ने ब्लास्टिंग सामग्री में पत्थर मार दिया. पत्थर लगते ही डायनामाइट में जोरदार विस्फोट हुआ और गोविन्द कंजर के चीथड़े उड़ गए जबकि ठेकेदार का कर्मचारी राधे कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • दतिया ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

MP News: दतिया जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बड़गोर गांव में बन रहे एक पुल के लिए रखी ब्लास्टिंग सामग्री में छेड़छाड़ करने से एक युवक के चीथड़े उड़ गए. जबकि दूसरे घायल की इलाज की दौरान मौत हो गई. 

बड़ौनी थाना  पुलिस के अनुसार, सिंध नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. मौके पर पत्थर तोड़ने के लिए राधे कुशवाह (36) डायनामाइट चलाने तार बिछा रहा था. इसी दौरान बसई इलाके का रहने वाले गोविंद कंजर (35) वहां पहुंचा और पास के गड्डे में मछली मारने के लिए राधे से डायनामाइट मांगने लगा. लेकिन राधे ने मना कर दिया. 

Advertisement

इसके बाद गोविंद ने ब्लास्टिंग सामग्री में पत्थर मार दिया. पत्थर लगते ही डायनामाइट में जोरदार विस्फोट हुआ और गोविन्द कंजर के चीथड़े उड़ गए जबकि ठेकेदार का कर्मचारी राधे कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्वालियर रेफर किया गया. ग्वालियर में राधे कुशवाहा की मौत हो गई. फिलहाल बड़ौनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के भाई का कहना है कि हम लोग तो मौके से गुजर रहे थे उसी दौरान विस्फोट हो गया और हमारा भाई खत्म हो गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement