Advertisement

पहले बोलेरो से कुचले, फिर खेत पर ले जाकर की दो भाइयों की हत्या...बोरे में मिली लाशों से 3 जिलों का कनेक्शन

MP News: पुलिस जांच में चता चला कि पहले मृतकों की मोटरसाइकिल को बोलेरो से टक्कर मारी गई. फिर घायल मोटरसाइकिल सवार युवकों को खेत पर ले जाकर लाठियों से जमकर पीटा गया और फिर हत्या कर दोनों की लाश को बोरे में डाल दी गईं. बोरे का मुंह पतले तार से सिल दिया.   

बोरे में पैक मिले 2 शव. बोरे में पैक मिले 2 शव.
प्रमोद कारपेंटर
  • आगर मालवा ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

आगर मालवा जिले में एक खेत पर बोरों में बरामद हुई 2 लाशों की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. बटावदा गांव में एक खेत पर लाशों की जानकारी मिलने पर एसपी संतोष कोरी सहित पुलिस बल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने तुरंत हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस जांच में चता चला कि पहले मृतकों की मोटरसाइकिल को बोलेरो से टक्कर मारी गई. फिर घायल मोटरसाइकिल सवार युवकों को खेत पर ले जाकर लाठियों से जमकर पीटा गया और फिर हत्या कर दोनों की लाश को बोरे में डाल दी गईं. बोरे का मुंह पतले तार से सिल दिया.   

Advertisement

दरअसल, आगर मालवा जिला और शाजापुर जिला बॉर्डर के हाइवे पर स्थित बटावदा गांव के चौकीदार को एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल दिखी. इसकी सूचना उसने आगर मालवा जिले के कानड थाने पर दी. कुछ ही देर बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के बार्डर पर बसे गांव बटावदा के खेत में बनी एक झोपड़ी में कुछ गतिविधि दिख रही है. पास ही एक खेत में एक चार पहिया वाहन भी खड़ा है. 

पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. खेत पर बनी झोपड़ी में दो बोरे मिले और इन बोरों में दो लोगों की लाश पैक थी. पुलिस ने तुरंत तहकीकत की और एक आरोपी मेहरबान सिंह को पकड़ा. शाजापुर जिले के झिकड़िया गांव निवासी मेहरबान सिंह ने बताया कि देवास जिले के रहने वाले नंदराम गुर्जर और गोविंद गुर्जर उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे. इसी के चलते उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने फिलहाल मेहरबान सिंह और ईश्वर नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement
पुलिस अधीक्षक आगर मालवा संतोष कोरी

वहीं,  फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि आरोपियों को जिंदा अवस्था में पीटा गया है और पिटाई के साथ-साथ गले पर भी निशान दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement