Advertisement

उज्जैन: महंत को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर शातिरों ने ठगे 71 लाख, इंदौर से 4 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी से 71 लाख रुपये की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी इंदौर जिले के रहने वाले हैं.

उज्जैन में महंत से ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार उज्जैन में महंत से ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी (महंत) से 71 लाख रुपये की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर को स्वामी जी ने नानाखेड़ा थाने पर एक रिपोर्ट लिखवाई थी. जिसमें कहा गया था कि उनके साथ साइबर अपराध हुआ है. कॉल करने वाली एक महिला ने कहा था कि उनके नाम पर एक पार्सल ताइवान जा रहा है, जिसमें ड्रग्स है.

Advertisement

हालांकि, महिला ने कहा कि अभी पार्सल को मुंबई एयरपोर्ट पर सीज किया है. इसके बाद महिला ने मुंबई में अंधेरी पुलिस स्टेशन पर बात कराई. वहां बैठे लोगों ने दबाव बनाते हुए स्वामी जी से स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट कर फ्रॉड किया और 71 लाख रुपए उनसे हड़प लिए.  लेकिन मामले में साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार होने के बावजूद बैंक से संपर्क करके 23 लाख रुपए खाते में होल्ड करवा दिया.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया तरीका, बुजुर्ग को लगा 28 लाख रुपये का चूना

फील्ड वर्क में ट्रांजैक्शन का काम करते थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी इंदौर के रहने वाले हैं. ये फील्ड वर्कर्स हैं और पैसे का ट्रांजैक्शन करते थे. इनके दो अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल चुकी है. दोनों को खोजने में पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से साढ़े 9 लाख रुपये, कमीशन के 61 हजार पांच 500 रुपये नकदी बरामद किया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ये यूएसडीटी टेथर क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ट्रांजैक्शन करते थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम ने बहुत अच्छी मेहनत की. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम के तौर पर भी दिए गए हैं. मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्वामी जी से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से थाने में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में इनके साथ काम करने वाले कई अन्य आरोपियों के बारे में खुलासा हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement