Advertisement

पूर्व विधायक की भतीजी ने मंदिर में खाई शादी की कसम, बॉयफ्रेंड से 25 लाख कैश, 55 लाख के गिफ्ट लिए...अब शादी से इनकार

एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है.

पीड़ित युवक पीड़ित युवक
हरिओम सिंह
  • उज्जैन,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत की है और सबूत भी दिए हैं. 

Advertisement

पीड़ित ने सुनाया किस्सा
पूरे मामले को लेकर पीड़ित पवन शुक्ला ने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के माध्यम से सिरमौर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी. जिसके बाद युवक-युवती करीब आ गए. इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई. इसके बाद युवती प्रेमिका की तरह रहने लगी. 

कई जगह से मंगवाए गिफ्ट
युवक-युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में युवती ने बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक से तकरीबन 25 लख रुपए अपने खाते में डलवाए. साथ ही तकरीबन 55 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाए. जब युवती को यह लगने लगा कि युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा तो प्रेमिका ने युवक से किनारा करना शुरू कर दिया.

Advertisement

पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की. पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने 50 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement