Advertisement

महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ पर उज्जैन में बवाल, पीड़िता ने ट्वीट कर CM शिवराज से कहा- 'क्या आप मेरे मामा नहीं हो'

उज्जैन में विशेष समुदाय की डॉक्टर युवती से छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता ने सीएम शिवराज चौहान को ट्वीट कर न्याय मांगा. युवती ने ट्वीट किया कि वो पेशे से डॉक्टर है. वो धर्म देखकर उपचार नहीं करती है. लेकिन विशेष धर्म से होने के चलते क्यों उसे न्याय नहीं दिया जा रहा? युवती ने शिवराज को ट्वीट किया 'आप मेरे मामा नहीं हो क्या?'

सीएम शिवराज चौहान (फाइल फोटो) सीएम शिवराज चौहान (फाइल फोटो)
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को कुछ मनचलों ने विशेष समुदाय की फिजियोथैरेपिस्ट युवती के साथ छेड़छाड़ की. जब युवती का दोस्त उसे बचाने आया तो युवकों ने उन दोनों के साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों ने खाराकुवा थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया. जबकि, अन्य की तलाश अभी जारी है.

Advertisement

पीड़ित युवती ने मामले में अब न्याय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है. ट्वीट में युवती ने शिवराज सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि वो पेशे से डॉक्टर है. वो धर्म देखकर उपचार नहीं करती है. लेकिन उसे विशेष धर्म से होने के चलते क्यों न्याय नहीं दिया जा रहा? युवती ने ट्वीट किया 'आप मेरे मामा नहीं हो क्या?'

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को खाराकुआ थाना क्षेत्र के मिर्चीनाला शीतला माता मंदिर की गली से होकर शाम करीब 6 बजे फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर स्कूटी पर जा रही थी. इसी दौरान गली में खड़े हितेश बड़वाया नामक युवक ने डॉक्टर की गाड़ी रोकी और गाड़ी की चाबी निकाल ली. उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा विरोध करने पर मारपीट की.

घबराकर डॉक्टर ने जब मदद के लिए आवाज लगाई तो उनके क्षेत्र का एक लड़का तौफीक खान वहां आ पहुंचा. उसने जब युवकों को छेड़छाड़ करने से मना किया तो हितेश बड़वाया ने भी अपने चार अन्य साथियों को डंडे और तलवार के साथ बुला लिया. फिर उन्होंने तौफीक के साथ भी मारपीट की.

Advertisement

मारपीट की घटना के बाद भारी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों ने खाराकुआ थाने का घेराव किया. जंहा पुलिस की समझाइश के बाद घेराव खत्म हुआ और आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एक युवक को हिरासत में भी ले लिया गया. बाकी की तलाश अभी जारी है.

बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शनिवार को कांग्रेस नेत्री नूरी खान व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया विशेष समुदाय के लोगों को साथ लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करने पहुंचे. एसपी सचिन शर्मा से मांग की कि फिजियोथैरेपिस्ट युवती के साथ वारदात को अंजाम देने वाले शेष आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो और उनके मकान तोड़े जाएं. चेतावनी दी कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

विशेष समुदाय के एक युवक ने दी धमकी

इसी दौरान विशेष समुदाय के एक युवक ने भीड़ से निकलकर वहां धमकी दी की अगर कार्रवाई नहीं की और मकान नहीं तोड़े तो वे भी बाबा महाकाल की सोमवार को सवारी निकलने नहीं देंगे. सवारी को लेकर बोले गए अमर्यादित बयान का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहर का माहौल गरमाने लगा. इसी दौरान मारपीट करने वाले एक आरोपी युवक को मारपीट कर थाने ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें कुछ विशेष समुदाय के लोग आरोपी युवक के साथ मारपीट करते नजर आए.

Advertisement

मामला देखते ही देखते बढ़ गया. इसी के चलते हिंदूवादी संगठनों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर अजाक थाने एवं माधव नगर थाने का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस ने बाबा महाकाल की सवारी निकालने पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

उधर, एसपी सचिन शर्मा ने मामले में कहा कि युवती के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं. बाकी आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement