Advertisement

MP: उमा भारती ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ, बताया 'हीरा'

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सिंधिया को हीरा बताया है. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के पास एक हीरा था. अब वह हीरा भाजपा के पास है. सिंधिया के वजह से मध्य प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की और उन्हें हीरा बताया है. 

दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती कांग्रेस पर निशाना साध रहीं थीं. इस दौरान जब उनसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भविष्य पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 20 सीटों से ज्यादा नहीं मिलने वाली हैं. उनके पास एक हीरा था. 

Advertisement

इसी वजह से कांग्रेस 2018 में सरकार बनाने में कामयाब हो पाए थे. यह सच्चाई है कि उनसे हम हार गये थे. मगर, आज वो हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के रुप में हमारे पास है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. उनकी अगर विधानसभा में 20 सीटें भी आती हैं, तो ये बड़ी बात होगी. इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

उमा भारती का यह बयान मध्य प्रदेश की सियासत में नए समीकरणों को जन्म देता दिख रहा है. उमा भारती ने जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है, इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज से नाराज चल रही उमा भारती नए मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement