Advertisement

पुराने संसद भवन में जब बाहर के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे: उमा भारती

नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है. नए संसद भवन में सांसद लग रही है. यह बहुत जरूरी था. पुराने संसद भवन की हालत बहुत खराब थी. जब बाहर  के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे.

सीहोर के गणेश मंदिर पहुंचीं उमा भारती. सीहोर के गणेश मंदिर पहुंचीं उमा भारती.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अचानक सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. उन्होंने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली समृद्धि की कामना की. BJP की वरिष्ठ नेत्री ने कहा कि पुराने संसद भवन में जब बाहर के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते. आज नई संसद भवन में कार्यवाही देख बहुत खुशी हुई.  

Advertisement

राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है. नए संसद भवन में सांसद लग रही है. यह बहुत जरूरी था. पुराने संसद भवन की हालत बहुत खराब थी. जब बाहर  के अतिथि आते थे तो हम बहुत शर्मिंदा होते थे. प्रधानमंत्री ने बहुत कम समय में इसको पूरा करवा लिया है. यह बहुत अच्छी बात है. इसलिए आज देशवासियों का बहुत-बहुत अभिनंदन करती हूं. 

जन आक्रोश यात्रा पर बोला हमला

उमा भारती ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर भी हमला बोलते हुए कहा कि जनआक्रोश यात्रा की क्या जरूरत थी? जनता में आक्रोश होगा तो वोट दिखाई दे जाएगा. मुझे तो यह डर लग रहा है कि यात्रा पर ही आक्रोश न टूट पड़े. 

Advertisement

सनातन धर्म को लेकर बोलीं उमा भारती

बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि इसको राजनीतिक मंच से बिलकुल डिस्कस नहीं किया जाए. यह राजनेताओं का विषय नहीं है. यह विद्वानों, संतों और महापुरुषों का विषय है. वही इसको आपस में तय करेंगे. इस विषय को सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक मंच पर लाना यह सनातन धर्म के लिए उचित नहीं. मैं सभी पार्टियों से आग्रह करूंगी कि रोटी, कपड़ा और मकान की बहस कीजिए. सनातन धर्म की बहस विद्वानों पर छोड़ दीजिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement