Advertisement

MP: उमा भारती की कमलनाथ को दो टूक, 'मेरे और शिवराज के बीच में न आएं'

भाजपा नेता उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिए हैं. कमलनाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए. मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए. मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं उनके साथ हूं. मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन है और गंगा जी मेरी ईष्ट हैं'.

उमा भारती ने कमलनाथ से कहा 'मेरे और शिवराज के बीच मे न आएं' उमा भारती ने कमलनाथ से कहा 'मेरे और शिवराज के बीच मे न आएं'
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दो टूक कहा है. उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ उनके और शिवराज के बीच में न आएं. दरअसल, नई शराब नीति को लेकर उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपने परामर्श भेज दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सलाह भी दी है.

Advertisement

सोमवार को ट्वीट करते हुए उमा भारती ने लिखा, ‘मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिए हैं. कमलनाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए. मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए. मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं उनके साथ हूं. मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन है और गंगा जी मेरी ईष्ट हैं'.

अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं उमा भारती

आपको बता दें कि नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर उमा भारती लंबे समय से सुर्खियों में हैं. भोपाल में वह शराब की दुकान पर पथराव भी कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भोपाल के एक मंदिर में डेरा डाला, इसके बाद ओरछा में उन्होंने शराब की दुकान पर गाय बांध दी.

पार्टी लाइन से उलट बयान दे रही हैं उमा भारती

Advertisement

उमा भारती के बयान कई बार पार्टीलाइन के उलट नजर आते हैं, जिससे लगता है कि उनके और सीएम शिवराज के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन इस बार उन्होने खुद सामने आकर ऐसी चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement