Advertisement

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की मौत, 5 गंभीर रूप से बीमार

उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथियों की दुखद मौत हो गई, जबकि पांच अन्य हाथी गंभीर रूप से बीमार पाए गए हैं. सूचना मिलते ही जबलपुर और राज्य टाइगर स्ट्राइक फोर्स के फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, बीमार हाथियों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है.

फोटो AI जेनरेटेड. फोटो AI जेनरेटेड.
रवीश पाल सिंह
  • उमरिया,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार हाथियों की दुखद मौत हो गई, जबकि पांच अन्य हाथी गंभीर रूप से बीमार पाए गए हैं. इस घटना के बाद वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों की कई टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं, जिनमें बांधवगढ़ के साथ-साथ जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ की फोरेंसिक टीम भी शामिल है. बीमार हाथियों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर की दोपहर नियमित गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अमले को खितौली व पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के आरएफ 384 व पीएफ 183 ए में कुल 4 जंगली हाथी मृत अवस्था में मिले. इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमों ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की तो 5 अन्य हाथी अस्वस्थ अवस्था में जमीन पर पड़े मिले.

ये भी पढ़ें- MP में चीतों का दूसरा घर बसने को तैयार, खुराक के लिए छोड़े गए 400 से ज्यादा चीतल

एक नर और 3 मादा की मौत

इस झुंड में कुल 13 हाथी बताए जा रहे हैं, जिनमें से 1 नर व 3 मादा की मौत हो चुकी है. वहीं 5 हाथी अस्वस्थ व 4 स्वस्थ पाए गए हैं. सभी संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है. साथ ही बांधवगढ़ व स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों व वन्यजीव पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम जंगली हाथियों का हरसंभव उपचार कर रही है.

Advertisement

जहरीला या नशीला पदार्थ खाने की आशंका

जांच के लिए एसटीएसएफ जबलपुर व भोपाल की टीम भी बांधवगढ़ पहुंच गई है. पार्क प्रबंधन और वन्यजीव चिकित्सक भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं और अस्वस्थ हाथियों का उपचार जारी है. आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला या नशीला पदार्थ खा लिया होगा. फिलहाल, किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement