Advertisement

SDM की गाड़ी को ओवरटेक करने पर दो युवकों की पिटाई, अधिकारी ने दी सफाई

उमरिया से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो युवकों को बुरी तरह पीटा जा रहा है. मामला एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करने का है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक किया. जिसके बाद एसडीएम और कुछ लोगों ने युवकों को पीट डाला. लेकिन एसडीएम का कहना है कि वो तो युवकों का बीच-बचाव कर रहे थे. उन्होंने युवकों को नहीं पीटा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • उमरिया,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से SDM की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आरोप है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से गुस्साए SDM ने दो युवकों को खुद भी पीटा और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी पिटवाया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गाड़ी ओवरटेक करने के मामले में दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम में जा रहा था और मुझे लेट हो रहा था. इसलिए मैं तेज गाड़ी चला रहा था. इसकी वजह से एसडीएम की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया. इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: स्कूल में 'Jai Shri Ram' कहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर के खिलाफ FIR

मैं तो बीच-बचाव कर रहा था- SDM

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह ने बताया है कि मैंने युवकों को नहीं पीटा. बल्कि, जब उनकी पिटाई हो रही थी तो मैं बीच बचाव कर रहा था. एसडीएम का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे. वो तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने मेरी गाड़ी को ओवरटेक किया और जब हमने उनकी गाड़ी रुकवाई तो वो लोग हमारे ही साथ लड़ने-झगड़ने लगे. दोनों युवकों ने जब मुझ पर हाथ उठाया तो मेरे साथ के लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. फिर भी मैं उनका बीच-बचाव करता रहा. मैं बस उन्हें यही समझा रहा था कि युवकों को पुलिस के हवाले कर देते हैं.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गलती किसकी है. युवकों को पीटने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. क्योंकि कानून को अपने हाथ में लेने का हक किसी का नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement