Advertisement

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की शादी में 50 हजार मेहमान होंगे शामिल, एक हजार हलवाई बना रहे खाना

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी है. विवाह स्थल के लिए ग्वालियर के मेला मैदान को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. विवाह समारोह कई वीवीआईपी मेहमानों की आने की उम्मीद है. इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस आदि बुक किए जा चुके हैं. साथ ही प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जबरदस्त तैयारी की है.

भाईयों प्रबल प्रताप सिंह (बाएं) और देवेंद्र प्रताप सिंह (दाएं) के साथ निवेदिता तोमर. भाईयों प्रबल प्रताप सिंह (बाएं) और देवेंद्र प्रताप सिंह (दाएं) के साथ निवेदिता तोमर.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी का विवाह मंगलवार को होने जा रहा है. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, भाजपा और आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मंत्री, आईपीएस समेत तमाम अधिकारी आएंगे.

इसकी सूचना ग्वालियर जिला प्रशासन को दे दी गई है. इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस आदि बुक किए जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता की शादी धनकोट जिला के सीहोर के रहने वाले नीरज सिंह भाटी के साथ होने जा रही है. वह अनूप सिंह भाटी के बेटे हैं. 

Advertisement

मेला मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम 

तोमर की बेटी के विवाह समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी आ रहे हैं. साथ ही मध्य प्रदेश की पूरी सरकार और संगठन के पदाधिकारी विवाह समारोह में शिरकत करेंगे. बता दें कि विवाह स्थल के लिए ग्वालियर के मेला मैदान को बहुत ही सुंदर और भव्य तरीके से सजाया गया है. इसी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी विशाल रैली करते हैं. 

प्रशासन ने कई रिसॉर्ट्स का अधिग्रहण किया है. बताया जा रहा है कि कई VVIP के आने की संभावना है. इसको देखते हुए ठहरने और गेस्टों को कहीं आने-जाने के चलते बाहर से भी कई VIP गाड़ियों को हायर किया गया है. कल शहर में अत्यधिक VIP मूवमेंट रहेगा. 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने पत्नी के साथ.

आगरा की चाट और ग्वालियर का मिलेगा लजीज खाना 

Advertisement

बताया जा रहा है कि शादी समारोह में करीब 50 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. दिल्ली-आगरा के हलवाई शादी के लिए लजीज खाना बना रहे हैं. आगरा के हलवाई चाट के लिए फेमस हैं इसलिए उनकी टीम के पास चाट का काम है. वहीं, ग्वालियर की टीम के पास खाने का काम है. एक हजार से ज्यादा तो हलवाई सिर्फ खाना बनाने के लिए लगाए गए हैं. 

पुलिस-प्रशासन ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक  

इस वीवीआईपी शादी में आने वाले VVIP और VIP मेहमानों को शादी समारोह तक बगैर किसी परेशानी के सुरक्षित पहुंचाना है. इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जबरदस्त तैयारी कर ली है. इसके लिए दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर पूरी व्यवस्था संभालेंगे. साथ ही शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा.

मंगलवार को वीवीआईपी (VVIP) रूट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सेक्टर-25 में पांच डीएसपी तैनात किए गए हैं. शादी समारोह में आने वाले अधिकांश VIP वंदेभारत और शताब्दी एक्सप्रेस से आएंगे. कई VVIP चार्टर्ड फ्लाइट से दिन में ही आने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement