Advertisement

'मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में न कल था और न आज हूं...' केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के श्योपुर में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभा स्थल पर मीडिया से बात की. इस दौरान तोमर ने एमपी में बीजेपी के सीएम फेस के तमाम कयासों और अटकलों से पर्दा हटाया.

जनआशीर्वाद यात्रा के सभा स्थल का जायजा लेते केंद्रीय मंत्री तोमर. जनआशीर्वाद यात्रा के सभा स्थल का जायजा लेते केंद्रीय मंत्री तोमर.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तेज राजनीतिक सरगर्मी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया है. केंद्रीय मंत्री ने यह बयान श्योपुर से प्रारंभ होने जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते समय दिया.

Advertisement

मध्यप्रदेश के श्योपुर में 5 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभा स्थल पर मीडिया से बात की. तोमर ने एमपी में बीजेपी के सीएम चेहरे के तमाम कयासों और अटकलों से पर्दा हटाते हुए कहा है कि शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. मैं सीएम की दौड़ में न कल था, न आज हूं और न ही कल रहूंगा.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भी पलटवार किया. सनातन धर्म को लेकर दिए गए स्टालिन के बयान तोमर ने कहा कि सनातन, सनातन है, और ये अनंत है. इसका अंत करने वाला कोई आदमी आजतक पैदा नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इनका उन्मूलन कर देना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement