Advertisement

'इसको हमने पकड़ लिया...', 5 को शिकार बना चुके भेड़िए को गांववालों ने दबोचा, गले में रस्सी बांधकर घसीटा

MP News: कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि भेड़िया को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में वह बेहोश हो गया और जब उन्होंने उसे वहीं छोड़ दिया, तो जानवर जंगल में भाग गया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर ऐसे समय में सामने आई है, जब पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले ने वन अधिकारियों को चौकन्ना कर रखा है. 

रस्सी से बंधे बेहोश भेड़िए की तस्वीर. रस्सी से बंधे बेहोश भेड़िए की तस्वीर.
aajtak.in
  • खंडवा ,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी भेड़ियों के आतंक है. पिछले दिनों ही जंगली जानवर ने 5 लोगों को अपना शिकार बना लिया था. इस घटनाक्रम के बाद अब एक बेहोश भेड़िए को रस्सी बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है. दावा है कि ग्रामीणों ने भेड़िए को पकड़ लिया था, लेकिन बाद में वह बेहोश हो गया और जब उन्होंने उसे वहीं छोड़ दिया, तो जानवर जंगल में भाग गया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर ऐसे समय में सामने आई है, जब पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले ने वन अधिकारियों को चौकन्ना कर रखा है. 

Advertisement

दरअसल, बीते शुक्रवार की सुबह आदिवासी बहुल खालवा तहसील के मालगांव गांव में एक जंगली कुत्ते जैसे जानवर ने खुले में सो रहे 3 पुरुषों और 2 महिलाओं पर हमला कर दिया था. यह जगह खंडवा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है.  

पूर्वी कालीभीत के वन उप-मंडल अधिकारी संदीप वास्कले ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया, "हमें एक वीडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें एक बेहोश भेड़एि को घसीटा जा रहा है. हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. " 

मालगांव के निवासियों ने अधिकारियों को बताया कि जानवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, लेकिन वह बेहोश हो गया. अधिकारी ने स्थानीय लोगों के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब उन्होंने उसे कुछ देर के लिए छोड़ दिया, तो सियार नदी के पास एक जंगल में भाग गया. अधिकारियों की मानें तो  लोमड़ियों और भेड़ियों सहित कैनिड्स मुश्किल परिस्थितियों में भागने से पहले बेजान होने का नाटक करते हैं. 

Advertisement

वन अधिकारी ने कहा कि जंगली जानवर द्वारा काटे गए पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें खंडवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य दवाएं दी गईं. उन्होंने कहा कि भेड़िये के बड़े और तीखे कैनाइन होते हैं और गहरे घाव करते हैं, जिससे पता चलता है कि जंगली जानवर संभवतः भेड़िया था. 

वन अधिकारी ने बताया कि सात से आठ लोगों वाली हमारी दो टीमें अभी भी जंगली जानवर की तलाश कर रही हैं. इससे पहले, अधिकारियों ने दावा किया था कि भेड़िये ने ग्रामीणों पर हमला किया था. 
 
मध्य प्रदेश में जंगल जानवर का हमला ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर प्रदेश में भेड़ियों द्वारा मनुष्यों को निशाना बनाने की घटनाएं राष्ट्रीय सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गीदड़ों से भी बड़े आकार के भेड़ियों ने बहुत ही कम समय में कम से कम छह लोगों को मार दिया और कइयों को घायल कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement