Advertisement

Vande Bharat: खास शो में जानें 2024 चुनाव के लिए क्या है भोपाल का मूड

मध्य प्रदेश का भोपाल लोकसभा सीट आगामी लोकसभा चुनाव में काफी दिलचस्प रहने वाला है. 2019 के चुनाव में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से दिग्विजय सिंह को हराया था, जो इस बार चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दे रहे हैं. आइए आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में भोपाल लोकसभा सीट पर बात करते हैं.

भोपाल लोकसभा सीट पर मतदाताओं का क्या है मूड? भोपाल लोकसभा सीट पर मतदाताओं का क्या है मूड?
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है. इस बीच आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में मतदाताओं की राय पूछी जा रही है. मध्य प्रदेश की सत्ता पर बीजेपी एक बार फिर काबिज हुई है. हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. अब लोकसभा चुनाव सिर पर है और आजतक की टीम मतदाताओं का मूड जानने के लिए भोपाल पहुंची है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव का शंखनाद जल्द ही हो जाएगा. बात अगर 2019 के चुनावी नतीजों की करें तो मध्य प्रदेश की 29 में 28 सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस बार भी पार्टी अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भोपाल की लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर सिंह सांसद हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार वोट से हराया था.

कांग्रेस पार्टी इस बार वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव लड़ाने की तैयारी में है और लिस्ट में दिग्विजय सिंह का नाम भी है. हालांकि, वह संकेत दे रहे हैं कि लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. दूसरी तरफ साध्वी प्रज्ञा बतौर सांसद ज्यादा छाप नहीं छोड़ सकी हैं, वो हिंदुत्व की पिच पर एक बार फिर से बैटिंग करने का संकेत दे रही हैं. बीजेपी की तरफ से अभी साफ नहीं है कि पार्टी प्रज्ञा ठाकुर को ही दोबारा मैदान में उतारेगी या फिर कोई नया चेहरा होगा. जानें इस बीच भोपाल के मतदाताओं के मूड में क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement