Advertisement

VHP की चेतावनी, हिंदू बच्चों को क्रिसमस पर सांता क्लॉज बनाया तो होगी कानूनी कार्रवाई

क्रिसमस के मौके पर मध्य प्रदेश में वीएचपी ने स्कूलों को चिट्ठी लिखी है जिसमें हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज नहीं बनाने को कहा है. वीएचपी ने कहा है कि अगर स्कूलों ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

एक तरफ जहां दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भोपाल के सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह अपने स्कूल में हिन्दू बच्चों को सांता क्लॉज ना बनाएं. 

इस चिट्ठी में वीएचपी ने लिखा है कि 'मध्य भारत प्रांत के सभी विद्यालयों में जो छात्र सनातन हिन्दू धर्म और परंपरा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांता क्लॉज बना रहे हैं और क्रिसमस ट्री भी लाने को बोल रहे हैं. यह हमारी हिन्दू संस्कृति पर हमला है. 

Advertisement

चिट्ठी में वीएचपी की तरफ से आगे लिखा गया है कि हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने हेतु यह षड्यंत्र है, आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या पेड़ लाने से अभिभावकों का नुकसान है. 

चिट्ठी में कहा गया है कि विद्यालय हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम कर रहा ? हमारे हिंदू बच्चे राम बने, कृष्ण बने, बुद्ध बने, गौतम, महावीर बने, गुरु गोविंद सिंह बने, यह सब तो बनना चाहिए,  क्रांतिकारी बने, महापुरुष बने, परंतु सांता नहीं बनना चाहिए. ये भारत भूमि संतों की भूमि है, सांता की नही. 

वीएचपी की तरफ से कहा गया है कि सभी स्कूलों से आग्रह है की हिन्दू बच्चों को अभिभावकों की अनुमति के बिना सांता क्लॉज नहीं बनाएं और यदि कोई विद्यालय ऐसा करता है तो उस विद्यालय के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद कानूनी कार्रवाई करेगी'.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement