Advertisement

पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर नारियल लगने का VIDEO: रंग के साथ किसी ने फेंक मारा, सिर पर हाथ लगाए दिखे कथावाचक

Pandit Pradeep Mishra: रुद्राक्ष महोत्सव और अपनी कथाओं को लेकर देश-दुनिया में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा ने नारियल से सिर में चोट लगने और ब्रेन में सूजन के चलते मनासा सहित आगामी कथाएं निरस्त करने का ऐलान किया था. 

नारियल लगने पर सिर पकड़े बैठे पंडित प्रदीप मिश्रा. नारियल लगने पर सिर पकड़े बैठे पंडित प्रदीप मिश्रा.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सिर में नारियल की चोट लगने की वजह से आगामी कथाएं निरस्त कर दी गई हैं. अब उस घटना का वीडियो सामने आ गया है. वीडियो सीहोर जिले के आष्टा कस्बे का बताया जा रहा है. कथावाचक पंडित 29 मार्च को महादेव होली उत्सव में शामिल हुए थे.

दरअसल, रुद्राक्ष महोत्सव और अपनी कथाओं को लेकर देश-दुनिया में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा ने नारियल से सिर में चोट लगने और ब्रेन में सूजन के चलते मनासा सहित आगामी कथाएं निरस्त करने का ऐलान किया था. 

Advertisement

वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें होली के दौरान अचानक रंग के साथ प्रदीप मिश्रा के सिर पर कोई चीज आकर लग जाती है. इस दौरान पंडित मिश्रा पास खड़े युवक को हाथ से बताते हैं और अपने सिर पर हाथ रखते हैं. युवक उठाकर देखता है तो नारियल दिखाई दे रहा है. देखें video:-

सीहोर जिले के आष्टा में 29 जुलाई को महादेव की होली के दौरान उन्हें सिर में नारियल लग गया था, जिसके चलते सिर में चोट और ब्रेन में अंदर सूजन है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. ज्यादा बोल नहीं सकते, जिसके चलते यहां और आगामी कथाएं निरस्त की जाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement