Advertisement

MP: लग्जरी कार से आए चोर, नमक की तीन बोरियां लेकर हुए फरार

मध्य प्रदेश के भिंड में लग्जरी कार में आए पांच चोरों ने नमक की तीन बोरियां चोरी कीं. इस पूरी घटना का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल, अब तक किसी ने भी इस घटना की एफआईआर नहीं कराई है.

चोरी की घटना CCTV में कैद चोरी की घटना CCTV में कैद
हेमंत शर्मा
  • भिंड,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

अब तक आपने कई तरह की अलग-अलग चोरियों के किस्से देखे और सुने होंगे. मगर, मध्य प्रदेश के भिंड में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. लग्जरी कार में सवार होकर पांच चोर आए. फिर किराना दुकान के बाहर रखी नमक की तीन बोरियां उठाकर ले गए. 

इस चोरी का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला भिंड के लहार इलाके का है. यहां एक दुकान के संचालक अनिल सिंह अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचे, तो उन्होंने देखा की उनकी दुकान के बाहर रखी नमक की तीन बोरियां गायब हैं.

Advertisement

सीसीटीवी से पता चली घटना 

उनकी दुकान का नाम खुशी किराना स्टोर है, जो एलआईसी ऑफिस के सामने है. अनिल सिंह ने अपनी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखा कि रात करीब 10:27 बजे उनकी दुकान के बाहर पांच चोर एक लग्जरी कार में आए थे. फिर कार से उतरकर भीकमपुरा रोड की तरफ चले गए.

थोड़ी देर बाद वह वापस दुकान की तरफ आए और देर रात करीब 11:30 बजे एक-एक करके नमक की तीन बोरियां डिक्की में डाल लीं. इसके बाद पांचों चोर कुछ देर वहीं पर रुके और फिर रात 11:45 बजे अपनी लग्जरी कार से फरार हो गए.

यह घटना 29 मई की है. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल, अब तक दुकानदार ने इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है. मगर, चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement