
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को नाग पंचमी के दिन करोड़ों रुपये का सैंड बोआ प्रजाति का सांप पकड़ा गया. रेड सेंड बोआ को दो मुंह सांप के नाम से भी जाना जाता है. यह काम पीपल फॉर एनिमल एनजीओ के सदस्यों ने किया है. दरअसल भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कुछ सपरे इस दुर्लभ प्रजाती के सांप को लेकर घूम रहे थे. जैसे ही इसकी खबर पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी. उन्होंने इन सपेरों को पकड़ा और सापों का रेस्क्यू किया.
सपेरों के पास से कुल 19 सांपों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, सांपों वन विभाग के हवाले कर दिया. पकड़े सांपों में कोबरा सहित अन्य प्रजातियों के सांप शामिल थे. इनके साथ ही एक सेंड बोआ प्रजाति का सांप एक सपेरे से बरामद किया गया. सेंड बोआ बहुत ही दुर्लभ सांप है.
इंटरनेशनल मार्केट में 3 से 25 करोड़ कीमत
सेंड बोआ दो मुंह का सांप होता है. इसकी साइज और वजन के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती जाती है. भारत में सेंड बोआ प्रजाति की कीमत करीब एक करोड़ आंकी जाती है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 3 से लेकर 25 करोड़ तक की होती है. इसका इस्तेमाल तंत्र विधाओं और शक्ति वर्धक दवाओं को बनाने में किया जाता है.
देखें वीडियो...
सांपों को रेस्क्यू कर वन विहार में छोड़ा
इस मामले में वन विभाग के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि एक एनजीओ के माध्यम से हमें लगभग 19 सांप मिले थे. उनमें ब्लैक कोबरा के साथ-साथ सभी प्रजातियों के सांप थे. सपेरे महिलाएं और बच्चों के साथ सांप लेकर आए थे. बाद हमने उनसे सांपों को रेस्क्यू किया और वन विहार स्थित सांपो के बाड़े में छोड़ दिया.
देखें वीडियो...
सेंड बोआ सांप मामले में FIR दर्ज
वहीं एक दुर्लभ प्रजाति का सेंड बोआ सांप भी था. उनको भी हमने बरामद किया है और उस मामले में हमने एक एफआईआर दर्ज की है. साथ ही यह जांच की जा रही है कि सेंड बोआ सांप को कौन लेकर आया था.