Advertisement

विदिशा: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, SDM मौके पर मौजूद

मध्य प्रदेश के विदिशा में 8 साल का मासूम बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को निकालने के लिए राहत बचाव का कार्य जारी है. विदिशा कलेक्टर समेत स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
विवेक सिंह ठाकुर
  • विदिशा,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 60 फीट गहरे बोरवेल में अचानक से एक बच्चा गिर गया. घटना लटेरी तहसील के आनंदपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के खेरखेड़ी पठार के पास एक खेत बोरवेल खुला पड़ा था. जिसमें आठ साल का लोकेश गिर गया. तुरंत प्रशासन को खबर दी गई जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आनंदपुर से करीब तीन किलोमीटर दूर यह घटना घटी. मासूम अपने माता पिता के साथ खेत में गया था और खेल रहा था और खेलते खेलते बोरबेल में जा गिरा. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसडीएम हर्षिल चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और बचाव का काम शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सूचना के बाद डीएम उमाशंकर भार्गव भी गांव के लिए रवाना हो गए हैं.

बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
घटना के बाद बुलडोजर से बोरबेल के आस पास खुदाई कराई जा रही है. इसके अलावा बोरवेल में बच्चे के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है. साथ ही साथ डॉक्टर सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बाताया कि जिस जगह बोरबेल हैं वहां पर धनिया की खेती की गई है इसकी वजह से दिखाई नहीं दिया. हो सकता है इसलिए बच्चा गिर गया. बच्चे की जान बच जाए इसके लिए सभी दुआ कर रहे हैं. वहीं, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement