Advertisement

परिणीता की आखिरी प्रस्तुति... स्टेज पर डांस करती लड़की अचानक औंधे मुंह गिरी, फिर उठ नहीं पाई... मौत

Girl Dies While Dancing On Stage: दूल्हे के इंदौर निवासी मामा सुरेंद्र कुमार जैन की बेटी परिणीता जैन स्टेज पर डांस करने के लिए आई. बॉलीवुड फिल्मों के अलग-अलग गानों पर करीब डेढ़ मिनिट तक परिणीता ने डांस किया, लेकिन इसी बीच वह अचानक मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ी. 

लहरा के बल खाके... गाने पर डगमगाई और गिर पड़ी. लहरा के बल खाके... गाने पर डगमगाई और गिर पड़ी.
विवेक सिंह ठाकुर
  • विदिशा ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित एक शादी समारोह में महिला संगीत के दौरान डांस करते हुए 24 साल की युवती की मौत हो गई. शुरुआती जांच में साइलेंट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है. 

दरअसल, विदिशा के माधवगंज में रहने वाले राजकुमार जैन के बेटे और उनके भाई के बेटे का विवाह समारोह एक साथ मगधम रिसॉर्ट में हो रहा था. लेडीज संगीत के दौरान परिवार के सदस्य स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान दूल्हों के इंदौर निवासी मामा सुरेंद्र कुमार जैन की बेटी परिणीता जैन भी स्टेज पर डांस करने के लिए आई. बॉलीवुड फिल्मों के अलग अलग गानों पर करीब डेढ़ मिनिट तक परिणीता ने डांस किया, लेकिन इसी बीच वह अचानक मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ी. देखें Video:- 

नाचते नाचते अचानक से एक परिणीता गिरी और बेहोश हो गई. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया. 

मामा की बेटी की मौत के बाद दूल्हों के परिवार में खुशी का मौहाल एकदम से गमगीन माहौल में तब्दील हो गया. परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार बेतवा नदी के पास श्मशान घाट में किया और उधर आनन-फानन में शादी की रस्में निभाई गईं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement